Search

The Thought Leakage

Writings of Expressions and Experiences

Tag

poem

Youth

How can I stay forever young
For youth is my only asset
For all the dreams to live
I don’t wish a perennial life
But a forever youth.
Maybe in the memories I shall live
A forever youth
But am I making enough ?
Springs spent in keeping secrets
Summers in the anticipation of a confession
The monsoon brought the tears of regret
While the autumn spent in the remorse of all the passing seasons
And here no one to seek warmth in winter
But youth is no season to knock again

धीर

मेरे समक्ष है समर
किंतु मैं ढाल फेंक
हूँ खड़ा देख दृश्य
मैं खोजता जीत इसमें
जबकि मैंने अब तक
धरा नहीं एक पग.

मैं सोचता हूँ व्यर्थ ना
हो एक बाण भी यहां
लौटूँ ना लिए एक
कुंद धार भी यहाँ से,
मैं क्यों लड़ूं वो युद्ध
जोकि जीता जा सके
एक क्षण के धीर में

छवि

भले तुम गीत न हो किसी का
ना हो किसी की पहली प्रेम स्मृति
मेघ गर्जन पर शायद, ना हो तुम किसी की चेतना
किंतु, हो किसी की ढाल गर,
किसी का विश्वास हो
अभिमान सींचती हो किसी का
लगन की एक धूमिल छवि ही सही,
तो बस यह ही सही…

आस

जोर का गर्जन हुआ

किसी की नींद टूटी

प्रभात फूटा फिर, नए पल्लव खिले

तुम निशा में भी खिलोगे

बढ़ोगे आने वाली जेठ में भी

क्या हुआ जो फिर सुहानी बयार आए महीनों बीते

तुम पर बरसेगा नेह अपार

फिर आएगा वसंत, फिर खिलेंगे पुष्प चार

.. a rhyme a day

A rhyme a day
I said, would be enough.
But it is too much to ask for
With words drying out
Where do I dive to bring
Couplets sweet as first love
When I live with doubts
In my heart
If I know of a first love.
And how do I write
Tales of separation
When I find you distant
A feet apart

मुसाफ़िर और मंज़िल

छांव छांव जो चला मुसाफिर
कब मंज़िल तक पहुंचा है
जो चला मुसाफिर बिना रुके
वो कहां चैन से सोया है
उलझन में फिर थका मुसाफिर
चुनूं छांव या अथक चलूं
नहर किनारे सुस्ताऊं
या कुछ और कदम का धीरज जोडूं

बेसब्र निगाहें ढूंढ रहीं हैं
सही राह का एक भरोसा
कितनी दूर तक चले मुसाफ़िर
जो लगे पता ये डगर का धोखा

मील मील पर
दो गहरी गहरी सांस भरूं
बहती धार को सुना करूं
कुछ चिड़ियों से बात भी हो
कुछ पेड़ों से इस्तकबाल भी हो
पर यही सोच ना रुका मुसाफ़िर
कि थकने का है कुछ और मज़ा

यूं चला मुसाफ़िर कि ना साथ मिला
जब सफ़र बड़ा हो,
तो बोझ न लेना वाजिब है
पर ऐसा भी क्या कि
याद बस कदमों का हिसाब रहा
खुद का ही साहिल आप मिला
राह अंत पर समझा साथी कि
सब से कटा समुंदर आप मुसाफ़िर

October

As October goes to sleep
Some pretty evenings will perhaps be lost
in the mist of next month
Afternoons will become the new evenings
but how many will spare a noon for you?
For how many can you spare a noon?

While you are caught earning the month’s expense
The sun will no longer wait
As winter knocks the door,
who do you look forward for the evenings left?

ए सखी

ए सखी सुनली हैं
तुहरे पिया जी के बड़-बड़ अँखियां
ओपर बाटे भौहां जानदार
का करब ए सखी
बड़ बड़ अँखियां
जब निहारे नाहीं मुखड़ा हमार

ए सखी सुनली हैं तुहरे
पिया जी के घर
झरे मोतिया हजार
ए सखी का करब
मोतियन के हार
जब अँगना ना रहे पिया हमार

ए सखी सुनली हैं तुहरे
ननद भर बियाह भइल, घरे बा तुहरे राज
ए सखी का करब सून दुवरिया
ना कहीं केहू से जिया के हाल

ए सखी सुनली हैं
तुहरे गवनवा में
आइल रहे मोटर कार
ए सखी का करब केत्नो ठो
घोड़ा गाड़ी, जब घर ही में
कटे संझिया हमार

sunsets, evenings, and night

In between the clothesline
I see the moon, half eaten away
By the worries of night.
Only some hours preceding
The sun had slipping to anonymity
Smudging the skyline
Between the two buildings
I lost it into.
The dusty evening then transcended to the darkness
How long can I stare at the sky;
It occupies so many
And many more everyday
With people looking up to find their lost ones
It can, with no limits of lengths and breadths
Unlike the two rooms of my flat
The hundred blocks of similar metrics
The million other lives
In a city of cement
All flesh walking by
And some hundred yearnings
Sleeping all night.

Blog at WordPress.com.

Up ↑